हंगामेदार रही क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक

289
  • बजट न आने से कार्य अधूरे, पंचायत प्रतिनिधियों ने उठाई समस्यायें
    शिवगढ़ (रायबरेली)। ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख नीरज कुमारी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की हंगामेदार बैठक संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत के स्वागत से प्रारंभ हुआ। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों ने क्षेत्र की अहम समस्याएं उठाई। जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर बैठक में उपस्थित अधिकारी सफाई देते नजर आए। हैंडपंपों के रिबोर में जल निगम विभाग द्वारा सत्यापन के नाम पर कई महीनों से टाले जाने को लेकर बैठक में उपस्थित सभी प्रधानों ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए हैंडपंपों के मामले को जोर-शोर से उठाया। जिसको गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र विधायक रामनरेश रावत ने बैठक में उपस्थित जल निगम विभाग के जेई प्रवीण पांडेय को तलब करते हुए एक माह के अंदर क्षेत्र के समस्त हैंडपंपों का सत्यापन करके रिपोर्ट भेजने को कहा। विधायक ने कहा की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं जनप्रतिनिधियों ने सीएचसी में बाहर की दबाएं लिखे जाने के मामले को उठाया। प्रधान उमेश सिंह ने कहा कि जब कि करोड़ों की लागत से सीएचसी में दवाएं नहीं रहती तो सीएचसी का क्या मतलब? बसंतपुर- सकतपुर प्रधान समर बहादुर सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर में विद्यालय की पुरानी जर्जर बिल्डिंग खड़ी है जिसको गिरवाने के लिए खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया किंतु अभी तक कोई आदेश नहीं मिला है। ग्राम सभाओं में अभी भी मुस्लिम और एससी वर्ग के आवास के लिए पात्र व्यक्ति पड़े हैं। किंतु शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा यह कहकर टाल दिया जाता है की अल्पसंख्यक और एससी वर्ग की पत्रों की संख्या निल है। जिसकी जमीनी स्तर पर जांच करके अल्पसंख्यक और एससी वर्ग के पात्र व्यक्तियों को आवास सूची में सम्मिलित किया जाना चाहिए। ग्राम सभाओं में जल निकास की समुचित नालियां ना होने के कारण गांवों में जलभराव सहित मुद्दों को जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमुखता से उठाया गया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश प्रताप ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मार्च 2017-18 से क्षेत्र पंचायत का कोई बजट न आने के कारण विकास अधूरे हैं। थानाध्यक्ष श्रीराम एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर विधायक रामनरेश रावत ने थाना परिसर में लाख की लागत तक प्रतीक्षालय व ब्लाॅक में पांच लाख रुपए की लागत से ब्लाॅक में अटल प्रवेश द्वार बनवाने का आश्वासन दिया। श्री रावत ने कहा कि विधायक निधि से सभी ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को एक-एक सोलर लाइट देने को कहा। ब्लाक प्रमुख नीरज कुमारी ने थाना परिसर, बीआरसी कार्यालय शिवगढ़, सीएचसी शिवगढ़ में सीसी रोड बनवाने का आश्वासन दिया है। जनप्रतिनिधियों की मांग पर खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहां कि क्षेत्र पंचायत निधि से शिवगढ़ रोड के दोनों ओर 1500 मीटर पक्की नाली का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर एडीओ पंचायत सुशील चंद्र पांडेय, एडीओ समाज कल्याण शिव शरण सिंह, शिवगढ़ थाना अध्यक्ष श्रीराम, खंड शिक्षा अधिकारी रामललित वर्मा, शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डाॅक्टर एलपी सोनकर, जावेद आलम, एमएलसी प्रतिनिधि विनय वर्मा, भाजपा नेता शरद सिंह, नंदकिशोर तिवारी, प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह, दिग्विजय सिंह, रामहेत रावत, राकेश त्रिवेदी, रामकिशोर रावत, अनूप मिश्रा, राजबहादुर सिंह, रामहेत रावत, रतीपाल रावत, जानकी शरण जयसवाल, शिव पल्टन द्विवेदी, क्षेत्र पंचायत सदस्य माया देवी, दयाराम त्यागी, मनोज त्रिवेदी, अजय रावत, पंकज मिश्रा, अमृतलाल, श्रीकृष्ण शुक्ला, दिनेश आदि लोग मौजूद रहे।

Previous articleडीएम ने राजस्व वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश
Next articleबजरंग दल ने कुष्ठ आश्रम में बांटा भोजन