महराजगंज रायबरेली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘हर परिवार को आवास ‘‘ के सपने को मझिगवां प्रधान शत्रोहन सोनी भी पूरा करने से पीछे नही हट रहे हैं, जहां एक ओर प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए लगातार प्रयास जारी है तो वहीं भूमिहीन 22 परिवारो को आवासीय पट्टा देकर ग्राम प्रधान ने उनके भी आवास के सपने को पूरा करने की नींव डाल दी है। यही नही अब इन 22 आवासीय पट्टेदारों को भी प्रधानमंत्री आवास दिलाने का बीड़ा प्रधान शत्रोंहन सोनी ने उठा रखा है।
बताते चले क़ी विकासखण्ड क्षेत्र के मझिगवां ग्राम सभा के ग्राम प्रधान शत्रोहन सोनी नें अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में जहां पूरे गांव में इंटरलाकिंग सड़कों का जाल बिछा दिया वहीं गांव में भूमिहीन 22 परिवारों को आवासीय पट्टा कर उनके लिए आवास बनाने का रास्ता खोल दिया, अब उन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास भी दिलाने की तैयारी कर ली है। इसके अलावां भी उन्होने दर्जनों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाकर छत मुहैया करा पूरे गांव में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। गांव क़े स्थित क़ी बात करे तो 100 वर्ष पुराने शिव मन्दिर व सगरा का सौन्दर्यीकरण एवं 200 वर्ष पुराने पीपल के पेड़ का चबूतरे का निर्माण अपने निजी धन से कराकर गांव की धरोहर को भी सुरक्षित कर दिया है। ग्राम प्रधान द्वारा गांव के दो विद्यालयों का भी कायाकल्प कर बच्चों का भविष्य बना दिया है। इतना ही नही गांव की जल निकासी की समस्या भी प्रधान द्वारा अपने निजी श्रोतो से कराकर गांव में जलभराव की समस्या को जड़ से समाप्त कर दिया। ग्रामीणों द्वारा चारागाह व खेल के मैदान को खाली करा उसमें मेड़बन्दी कर सरकार के निर्देशों का भी कठोरता से पालन करवाया है। ग्रामीणों छोट्टन, बुधई, सजीवन, महेश,लखन, शिवशंकर , कुसुमा, खेलावन, रतीपाल, सोनी एवं सुरेश आदि ने बताया कि परंपरागत स्थल को संजोने एवं सौंदर्यीकरण कराने को लेकर ग्राम प्रधान क़ी कोशिश सराहनीय है।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट