पशदेपुर रायबरेली
नगर पंचायत पशदेपुर,पूरे बाकर बेग गांव में प्रशासनिक अधिकारियों ने अन्य प्रांतों से आये हुए होम क्वरंटाइन लोगो के घर जाकर निरीक्षण किया।
शुक्रवार को सलोन एसडीएम आशीष सिंह,सलोन सीओ राम किशोर सिंह के दिशा निर्देश में चौकी प्रभारी पवन प्रताप सिंह और सेक्टर मजिस्ट्रेड मोहम्मद अय्यूब ने बाहर से आये हुए लोगो के घर जाकर जायज़ा लिया और जो लोग घर पर नही मिले उनपर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।इसके अलावा दुकानो में जो लोग बिना मास्क लगाये बैठे थे उन दुकानदारो को अधिकारियों ने जमकर फटकार लगाई।अधिकारियों ने कुमार मेडिकल स्टोर के संचालक सुशील कौशल से दुकान के बाहर सिनेटाइजर रखने को कहा और बिना डॉक्टर के पर्चे के बुखार की दवा देने से मना किया।इसके बाद कस्बे के सैलून संचालको से कहा कि हर आदमी की दाढ़ी बनाने में नई तौलिया का इस्तेमाल करे।इसके बाद प्रशासनिक अमला पूरे बाकर बेग गांव पहुँचा और वहां पर बाहर से आये हुए लोगो का घर -घर जाकर जायज़ा लिया और लोगो को हिदायत दी कि 21 दिन घर पर ही रहें।
शम्शी रिजवी रिपोर्ट