इमरान ने राष्ट्रपति और चीफ जस्टिस समेत टॉप अफसरों की फर्स्ट क्लास हवाई यात्रा पर लगाया प्रतिबंध

264

स्लामाबाद.     इमरान खान ने राष्ट्रपति, चीफ जस्टिस, सीनेट चेयरमैन और नेशनल असेंबली स्पीकर के फर्स्ट क्लास में हवाई यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की सरकार ने शुक्रवार को सरकारी संस्थानों के खुलने और बंद होने के समय में भी बदलाव किया। साथ ही प्रधानमंत्री, मंत्रियों और सांसदों के विशेषाधिकार में आने वाला फंड भी बंद कर दिया गया है। नवाज शरीफ ने विशेषाधिकार शक्तियों का इस्तेमाल करके 51 अरब और राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने 9 करोड़ रुपए की सरकारी रकम खर्च कर दी थी। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में पहले सरकारी दफ्तरों का समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक था। अब सरकारी संस्थान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। काम के घंटों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इमरान कैबिनेट ने रविवार को केवल एक आधिकारिक साप्ताहिक अवकाश घोषित करने और शनिवार को दूसरा साप्ताहिक अवकाश वापस लेने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के प्रोजेक्ट का ऑडिट होगा : शुक्रवार को इमरान ने प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार कैबिनेट की बैठक बुलाई। कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, प्रधानमंत्री केवल घरेलू उड़ान में सरकारी विमान का इस्तेमाल करेंगे, विदेश यात्राओं में नहीं। वहीं, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में चल रहे बड़े ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट का ऑडिट कराया जाएगा। साथ ही पूरे देश में झुग्गियों को बेहतर घरों में बदलने के लिए एक टास्क फोर्स बनाई जाएगी और मुख्य शहरों में पौधरोपण किया जाएगा।

Previous articleसपा विधायक ने मुख्य अभियंता को थमाया चेन,अंगूठी और पत्नी का मंगलसूत्र
Next articleभारत की पवित्रा के सामने नहीं टिक पाईं पाक की मुक्केबाज