एसीएमओ के निरीक्षण में गायब मिली तीन महिला डाक्टर

138

रायबरेली। शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे एडिशनल सीएमओ खालिद रिजवान के औचक निरीक्षण से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में हड़कंप मच गया। दरअसल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ के डाक्टरों द्वारा लगातार बाहर की दवाएं लिखे जाने की मरीजों, तीमारदारों, एवं क्षेत्रीय लोगों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से लगातार शिकायत किए जाने एवं मीडिया में लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर शनिवार की दोपहर एक बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ की जांच करने पहुंचे एडिशनल सीएमओ खालिद रिजवान ने पंजीकरण कक्ष, ओपीडी, लेबर रूम, दवा स्टोर, एक्सरे कक्ष का निरीक्षण करने के साथ ही उपस्थित रजिस्टर, दवा वितरण रजिस्टर, टीकाकरण रजिस्टर की जांच करने के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ की नई बिल्डिंग एवं पुरानी बिल्डिंग का निरीक्षण किया। सीएचसी प्रांगण में गंदगी का अंबार देखकर सीएचसी अधीक्षक डा. एलपी सोनकर को सफाई कराने के सख्त निर्देश दिए। वहीं निरीक्षण में डा. दीपिका सिंह, डा. दीपिका गौतम, डा. अल्पना चैधरी अनुपस्थित मिली। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर एडिशनल सीएमओ खालिद रिजवान ने अनुपस्थित महिला चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।

Previous articleरेल कोच और एम्स में स्थानीय लोगों को मिले रोजगार: अखिलेश सिंह
Next articleकंचन ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स ने कलमकारों को दिया ‘हिन्दी भूषण’ सम्मान