केन्द्रीय मंत्री ने चौपाल में जन समस्यायें सुन अधिकारियों को दिये समाधान के निर्देश

180

केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सॉसद ने विद्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण

नसीराबाद (रायबरेली)। लोकसभा अमेठी व जनपद रायबरेली के विकास खंड छतोह अंर्गत ग्राम सभा कांटा में शनिवार की सुबह 11 बजे आयोजित चौपाल में अमेठी की दीदी केन्द्रीय मंत्र सांसद स्मृति ईरानी ने लोगो की समस्याए सुन चौपाल में मौजूद सलोन के उप जिलाधिकारी आशीष सिंह और सलोन सी ओ राघवेन्द्र चतुर्वेदी सहित अन्य विभागों के अधिकारियो से समस्याओ का जल्द से निराकरण कराने का निर्देश दिया।

अमेठी संसदीय क्षेत्र के सलोन विधान सभा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कांटा ग्राउंड में दीदी आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंची अमेठी सांसद केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सबसे पहले पौधारोपण किया उसके बाद चौपाल लगाकर लोगो की समस्याएं सुनी और जल्द निराकरण कराने का भरोसा दियासाथ ही चौपाल में मौजूद अधिकारियो से जल्द निराकरण कराने के निर्देश दिया इस दौरान कुल 68 लोगो ने अपनी समस्या दीदी के सामने रखीं।अमेठी सांसद के सामने ग्रामीणों की समस्याओ का अम्बार लग गया किसी ने इलाज के लिए तो कोई रास्ते के लिए,कोई राशन कार्ड तो कोई खारा पानी और नाली निर्माण तथा बिजली के बिल में गड़बड़ी समस्याएं चौपाल में रखी दीदी ने सभी फरियादियों की फरियाद गौ़र से सुनी ऐर सभी समस्याओ का जल्द से निराकरण कराने का निर्देश अधिकारियो को दिया, इस दौरान बिजली के बिल की समस्या लेकर कोलवा गांव निवासी जगनारायण यादव पहुचे समस्या सुनने के बाद अमेठी सॉसद ने नाराज़ होकर बिजली विभाग के अधिकारियों को आवाज दी पर बिजली विभाग का कोई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद नही रहा जिस पर सांसद ने सलोन एस डी एम से समस्या का जल्द से जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया।

चतुरपुर गांव निवासी भानुप्रताप सिंह ने गांव के नलो में खारा पानी होने की वजह से पानी की समस्या की शिकायत की। इसी तरह पूरे खारिन निवासी सुशीला देवी ने बताया सड़क के किनारे नाली न होने से सड़क पे जल भराव रहता है जिससे लोगो को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और घरो के सामने जल भराव से काफी दिक्कते होती है।चौपाल में भेलिया गांव निवासी हरिश्चन्द्र तिवारी भी अपने बच्चों के साथ पहुचे और अपनी पीड़ा बताते बताते रोने लगे कहा एक विस्वा जमीन नही है और राशन कार्ड के लिए कई बार आवेदन किया पर अभी तक राशन कार्ड नही बना इस पर दीदी ने उसे चुप कराते हुये पूर्ति विभाग के अधिकारी के एन सिंह को निर्देश दिया की जांच कर जल्द राशन कार्ड बनाकर पीड़ित को मुहैया कराये। पूरे तिलक मजरे बभनपुर गांव निवासी पंडोही लाल ने बताया कि गांव से बाहर जाने के लिए कोई रास्ता नही खड़िनजा लगवाने की मांग की। अशरफपुर गांव निवासी रामअवध वर्मा ने अशरफपुर से भेलिया तक सम्पर्क मार्ग बनवाने की मांग की।कामतानाथ सिंह ने छतोह से रायबरेली के लिए रोडवेज बस चलवाने की मांग की ।इस मौके सलोन विधायक दल बहादुर कोरी छतोह ब्लाक प्रमुख सुखवीर सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कौशल प्रधान आलम नेवाज अभय सिंह विवेक तिवारी ए बी एस ए हौशिला प्रसाद कमलेश वैश्य महेन्द्र कुमार मिश्रा बलकरन तिवारी सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous article..जब थाना से अचानक अस्पताल पहुँच गई डीएम और फिर हुआ ये
Next articleप्र0अ0 एवं वि0प्रबन्धन समिति अध्यक्षों की बैठक हूई सम्पन्न