‘खेलो इंडिया’ में खेलेंगी गांव की होनहार बेटियां

153

हरचंदपुर (रायबरेली)। खेल के क्षेत्र में रायबरेली जनपद को पिछले कई वर्षों से लगातार राष्ट्रीय फलक पर सदैव सम्मानित स्थान दिलाने वाले खो-खो खिलाड़ियों ने पुनः इस वर्ष 2019 के शुरुवात में ही रायबरेली जिले को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। इस वर्ष भारत सरकार के उपक्रम में 9 जनवरी से 20 जनवरी 2019 तक शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कंपलेक्स पुणे महाराष्ट्र में आयोजित द्वितीय नेशनल यूथ गेम्स ‘खेलो इंडिया-2019’ में उत्तर प्रदेश की अंडर-17 बालिका टीम में रायबरेली के तीन खिलाड़ियों काजल, पूनम, विनीता का चयन हुआ। वर्तमान में ये खिलाड़ी चंद्र पाल इंटर कालेज शोरा गंगागंज में अध्ययनरत हंै और ये सभी खिलाड़ी पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे मौहारी के खेल अनुदेशक व अंतरराष्ट्रीय स्तर के निर्णायक सत्य प्रकाश तिवारी की देखरेख में प्रशिक्षण ग्रहण करती हैं। सत्य प्रकाश तिवारी को नेशनल यूथ गेम्स ‘खेलो इंडिया’ के लिए उत्तर प्रदेश अंडर-17 बालिका खो-खो टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। टीम मैनेजर तिवारी ने बताया कि खेलो इंडिया के नियम और शर्तों के अनुसार एक वर्ग में भारत की सर्वश्रेष्ठ आठ टीमों को ही नेशनल यूथ गेम्स में खेलने का अवसर मिलता है। जिसमें उत्तर प्रदेश की बालिका टीम ने पिछले जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में चैथी रैंक लाते हुए खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है। जिले का सम्मान बढ़ाने वाली इन खिलाड़ियों की सफलता पर जिला खो-खो संघ अध्यक्ष मुकेश बहादुर सिंह, जिला सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला, जिला व्यायाम शिक्षिका रेनू शुक्ला, जिला स्काउट मास्टर शिवशरण सिंह, जिला गाइड कैप्टन निरूपमा बाजपेई, जूनियर शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष समर बहादुर सिंह, महामंत्री राघवेंद्र यादव, प्रधानाचार्य यशवंत सिंह, प्रधानाध्यापक देवी शंकर यादव, कौशल किशोर शर्मा, ईश्वर दिन, सुनील कुमार, पुत्तन लाल, मनोज मिश्रा, नवनीत वर्मा आदि सभी ने बधाई दी।

Previous articleबल श्रम रोकें और स्कूलों में कराएं ज्यादा से ज्यादा दाखिले: डाॅ. प्रीति
Next articleराजस्व वसूली में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाये: डीएम