आखिर किसने खुले में मांस रखने वालो को थमाई सुधर जाने की नोटिस

22

सलोन रायबरेली-खुले में मांस रखने वालो पर अब क्षेत्राधिकारी ने नजरे टेढ़ी कर ली है।दर्जन भर मांस विक्रेताओ को नोटिस देकर साफ सफाई रखने और खुले में मांस की दुकान लगाने वालो को सुधर जाने की चेतावनी दी है।सलोन कस्बे के प्रतापगढ़ मार्ग स्थित ट्रांसपोर्ट नगर पर दर्जन भर दुकानों पर मांस की बिक्री होती है।लेकिन नियम कायदे कानून को ताक पर रखकर जानवरो को खुलेआम काटना इनके लिए कोई बड़ी बात नही है

।यही नही मांस को बगैर ढके खुलेआम बिक्री भी करते है।शुक्रवार को सीओ विनीत सिंह ने सलोन क्षेत्र के मांस विक्रेता मोहम्मद नसीम, मोहम्मद कय्यूम, बुद्धू, अब्दुल खालिक, अब्दुल हमीद, महबूब अली, अब्दुल शकूर, मोहम्मद हनीफ, गुलाम हुसैन, खालिक, मोहम्मद महमूद, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद अफजल को नोटिस देकर चेतावनी दी है।क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि एक दर्जन से अधिक मांस विक्रेताओ को दुकान में साफ सफाई रखने की चेतावनी दी गई है।उन्होंने बताया कि अगर खुलेआम जानवर काटने और खुले में मांस की बिक्री करने पर सम्बन्धित के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवही कर दुकान सीज कर दी जायेगी।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleजब दो बाइक सवार युवको ने कर ली बाइक सवार के साथ लूट
Next articleपरीक्षा में फेल युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर जीवन लीला समाप्त की