जीआरपी रायबरेली का सराहनीय कार्य बिछडे बच्चे को किया माता पिता से मिलाया

315

रायबरेली। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार पांडे थाना जीआरपी रायबरेली द्वारा मय हमराहीयान कर्मचारी गणों के प्लेटफॉर्म, पैसेंजरहाल, सर्कुलेटिंग एरिया,संदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तु की चेकिंग की जा रही थी की प्लेटफार्म नंबर दो पर एक बच्चा रोता हुआ मिला बच्चे से रोने का कारण पूछा गया तो बच्चे ने अपना नाम फैजान अहमद पुत्र मोहम्मद आजम उम्र 12 वर्ष ग्राम पीरा नगर बरौलिया थाना सलोन रायबरेली बताया तथा बताया कि मैं अपने परिवार के साथ मुंबई जा रहा था कि अपने परिवार से बिछड़ गया हूं काफी ढूंढ रहा हूं लेकिन कोई मिल नहीं रहा है मेरे समझ में नहीं आ रहा है कि मैं कहां जाऊं बच्चे को समझाया गया बच्चे के संबंध में रेलवे पूछताछ प्रसारण केंद्र से उद्घघोषणा कराई गई कुछ ही समय में बच्चे के परिजन पिता मोहम्मद आजम पुत्र अब्दुल हई निवासी ग्राम पीरा नगर थाना सलोन रायबरेली तथा मामा मोहम्मद अजीम पुत्र मोहम्मद बशीर निवासी उपरोक्त तथा मामी नाजिमाबानू पत्नी मोहम्मद अजीम पता उपरोक्त उपस्थित आए तथा बच्चे को पहचानते हुए बताये कि हम लोग मुंबई में रहते हैं वही पर सारा कारोबार चल रहा है रिश्तेदारी में शादी पड़ जाने के कारण हम लोग आए थे आज हम लोग वापस जा रहे थे कि भीड़भाड़ होने के कारण यह बच्चा हम लोगों से बिछड़ गया था हम लोग बहुत देर से रोडवेज स्टेशन तथा रेलवे स्टेशन पर ढूंढ रहे थे कि जैसे ही लाउडस्पीकर से बच्चे के संबंध में मालूम हुआ हम सभी लोग तुरंत आए गए हैं बच्चे को पाकर परिजन बहुत खुश हुए बच्चा भी अपने परिजनों को पाकर बहुत खुश हुआ बाद देखने पहचान पत्र बच्चे फैजान अहमद उपरोक्त को परिजनों की उचित सुपुर्दगी में दिया गया जीआरपी रायबरेली द्वारा किए गए इस कार्य की यात्रियों व परिजनों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleरात भर अस्पताल के बाहर तड़पता रहा मरीज नही आया देखने कोई डॉक्टर
Next articleदबंगो की ऐसी क्रूरता की लोगों की रूह कांप जाएं