आम तोड़ना व्रद्ध को पड़ा भारी ,व्रद्ध पहुँच गया सीधे यमराज के पास

432

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

ऊंचाहार रायबरेली
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला ऊंचाहार क्षेत्र के कमोली गांव का है जहां पर गांव के बगल में नहर है उसी के बगल में एक आम की बाग है जिसमें पूरे रामदीन मजरे कमोली निवासी कालीदीन 70 रखवाली करता था बीती रात आए आंधी तूफान की वजह से बाग के ऊपर से गई हाईटेंशन लाइन पर आम की डाल टूट कर गिर गई जिससे तार भी डाल के साथ ही नीचे आ गया रविवार की सुबह जब कालीदीन उसी डाल में लगे आम के पेड़ को तोड़ रहा था तभी विद्युत आपूर्ति चालू होने के कारण डाल में करंट उतर आया जिसकी चपेट में आने से बुजुर्ग कालीदीन की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उधर अधिशासी अभियंता धर्मराज सिंह ने कहा की पीड़ित को हर संभव यथा उचित मदद करने की प्रयास किया जाएगा साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसामुदायिक केंद्र में जब औचक निरीक्षण करने पहुँच गए डीएम व एसपी
Next articleलॉकडाउन के दौरान गरीब और मजबूरों की मदद के लिए आगे आ रहे लोग