रात भर अस्पताल के बाहर तड़पता रहा मरीज नही आया देखने कोई डॉक्टर

50

हरचंदपुर (रायबरेली)। स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई जब घायल अवस्था में अस्पताल के बाहर मरीज तड़पता रहा और किसी डॉक्टर ने उसका इलाज करना मुनासिब नहीं समझा मीडिया का कैमरा देख आनन-फानन में सीएससी के वार्डब्वाय धीरेन्द्र कुमार से बाहर ही उसका उपचार शुरू कर दिया गया।

आपको बता दें कि देर रात एंबुलेंस से एक मरीज को लाया गया जिसका नाम आशाराम उम्र 50 वर्ष है सुबह 8:00 बजे तक घायल बाहर ही पड़ा रहा लेकिन किसी भी कर्मचारी की निगाह उस पर नहीं पड़ी और दर्द से वह कहराता रहा मिली जानकारी के अनुसार आसाराम निवासी मउ मुरैनी महराजगंज का है जहां वह कुएं में गिर गया था लोगों ने उसे बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस को फोन किया 108 ने आनन-फानन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वही सीएचसी अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया की इमरजेंसी में डॉक्टर व फार्मासिस्ट उपलब्ध रहते हैं वहीं अधीक्षक ने यह भी बताया कि युवक नशे में था रात में एंबुलेंस से लाया गया व उपचार करने के बाद उसको वार्ड में लिटा दिया गया रात में घायल कब बाहर लेट गया पता नही चला।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआवारा जानवरों से निजात के लिए नगर पंचायत बछरावां में कान्हा गौशाला की पैमाइश
Next articleजीआरपी रायबरेली का सराहनीय कार्य बिछडे बच्चे को किया माता पिता से मिलाया