गंगा मंथन पर हुई पेंटिंग प्रतियोगिता

242

 रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री ने कलेक्ट्रेट कक्ष में डीएफओ सहित गंगा समिति के सदस्यों से कहा कि जनपद पर गंगा मंथन के तहत जनपद स्तर पर सभी विद्यालयों एवं कालेजों में 15 वर्ष से 25 वर्ष के छात्र-छात्राओं के गंगा मंथन प्रतियोगिता का आयोजन करा लें। जिसमें गंगा गायन, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय छात्र-छात्राएं को नकद ईनाम दिया जायेगा। जिसमें प्रथम को दस हजार, द्वितीय को चार हजार एवं तृतीय को दो हजार पांच सौ रुपए मात्र दिये जायेंगे। समस्त प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं को 26 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाले गंगा सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। स्लोगन प्रतियोगिता इस प्रकार की हो जिसमें किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। स्लोगन लेखन का उपयोग ‘राज्य स्वच्छ गंगा मिशन’ उत्तर प्रदेश द्वारा आवश्यकतानुसार गंगा संरक्षण के प्रचार-प्रसार हेतु किया जा सकता है। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

Previous articleस्कूटी रैली से यातायात के प्रति किया जागरूक 
Next articleकब्जे को लेकर दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर