जब पैगम्बर मोहम्मद साहब की जन्मदिन पर मुस्लिम भाइयों के हाथों में दिखी ऐसी चीज जिसे देख हर कोई कर रहा तारीफ

324

महराजगंज (रायबरेली)। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर कस्बे मे इस्लामिया स्कूल से मौलाना अतीकुर्रहमान नईमी के नेतृत्व में बड़ी तादाद में मुस्लिम हाथों में इस्लाम के झंडे के साथ साथ राष्ट्रध्वज तिरंगा लिए हुए कस्बे के मुख्य मार्गों पर निकले जुलूस इस्लामिया स्कूल से चंदापुर चौराहे से होते हुए हैदरगढ़ रोड पर स्थित अब्दुल रईस के घर पर जाकर रुका जहां अपने संबोधन में मौलाना अतीकुर्रहमान ने कहा कि हम सबसे पहले हिंदुस्तानी हैं।अपने मजहब के प्रति वफादार होते हुए हम सब अपने मादरे वतन के प्रति वफादारी से काम करें मुल्क की हिफाजत के लिए यदि सर भी कटाने की नौबत आए तो मुस्लिम सबसे आगे लाइन में खड़ा होगा उन्होंने आगे कहा की इस्लाम के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब ने दुनिया को अंधविश्वास असत्य तथा नफरतों से दूर होकर मोहब्बतें इंसानियत और खुदा के प्रति सच्ची इबादत करने का रास्ता दिखाया तथा इस्लाम का आधार ही इंसानियत और मोहब्बत है। हम सब अपने मजहब के साथ-साथ मुल्क की हिफाजत के लिए तैयार हैं। जलसे में कोतवाल प्रभारी लालचंद सरोज ने शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने के लिए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गंगा जमुनी तहजीब हमारी पूंजी है। इसी तरह आपस मे भाई चारे को बनाए रखना है।वही भाजपा नेता एव जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने जुलूस के लोगो को फल व मिठाईया बांट कर उन सभी लोगों को पैगम्बर साहब के जन्मदिन की मुबारकबाद दी। इसके बाद यह जुलूस रंधावा मार्ग से होते हुए रमज़ान सबा मजार होते हुए इस्लामिया स्कूल पर खत्म हुआ। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सरदार फत्ते सिंह, हाजी जियाउल हक,अली अमजद कुरेशी, पूर्व सभासद जैनुलाब्दीन उर्फ लाला मनिहार,हसमत अली,मोहम्मद शकील गांधी, शाहे जमन,
सभासद अंकुर वैश्य रवितोष त्रिपाठी, रामकुमार यादव , विनीत कुमार वैश्य,श्याम लाल साहू सहित आदि लोग उपस्थित रहे है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleप्रेमी के साथ शादी न होने से रूठी युवती ने उठाया ये बड़ा कदम
Next articleजब स्वाट व कोतवाली टीम ने पकड़ी इतनी शराब हर कोई हो गया चकित