गढ्ढायुक्त व टूटी-फूटी सड़कों को तत्काल अधिकारी करें दुरूस्त वरना कार्यवाही के लिए रहे तैयार : नेहा शर्मा

333

डीएम ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण

रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट के जनपद के नगर पालिका परिषद, सुपर मार्केट, कहारों का अड्डा, सिविल लाईन गुलाब रोड, किला बाजार, एमजीआईसी इण्टर कालेज, गोराबाजार व हरचन्दपुर आदि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद की साफ-सफाई की सड़क की मरम्मत व गढ्ढों को ठीक कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारी नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, जल निगम आदि को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़क पर जहां सड़के टूट-फूट व गढ्ढा युक्त है उसे तत्काल दुरूस्त करें। जहां-जहां सीवर लाईन, नालियां आदि में चोक व कुड़ा यदि कही जमा हो उसको तत्काल हटवाये और ठीक करवाये। इसके अलावा नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। दुकानों व सड़कों के आगे किसी का भी किसी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाये, इस पर विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा जगहों पर भी निरीक्षण किया व उचित दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबिहार: सनी लियोनी ने इंजीनियरिंग परीक्षा में किया टॉप, क्या है सच?
Next articleभारत में बेहतरीन जिलाधिकारी के अवार्ड्स चयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर डीएम नेहा शर्मा को जिलाधिकारी अवार्ड्स से किया जायेगा सम्मानित