जब विद्यालय प्रबंधक ने टेंपो स्टैंड हटाने की मांग

139
काल्पनिक तस्वीर

डलमऊ (रायबरेली)। मुराईबाग का सर्वे में रायबरेली रोड पर श्री भागीरथी इंटर कॉलेज के गेट के सामने चल रहे अनाधिकृत टेंपो स्टैंड को विद्यालय प्रबंधक ने उप जिला अधिकारी डलमऊ को शिकायती पत्र देकर अवगत कराते हुए हटाने की मांग की है विद्यालय प्रबंधक शिवा यादव ने उप जिलाधिकारी सविता यादव को अवगत कराते हुए बताया कि विद्यालय के मुख्य गेट के सामने अनाधिकृत रूप से टेंपो स्टैंड संचालित है जहां पर विद्यालय में छुट्टी के समय विद्यालय आने जाने वाली छात्राओं को टेंपो स्टैंड पर उपस्थित चालकों व सवारियों के द्वारा छींटाकशी की जाती हैं छींटाकशी के कारण विद्यालय के प्रवेश पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है बताते चलें कि विद्यालय प्रबंधक द्वारा इसके पूर्व में भी टेंपो स्टैंड को हटाए जाने का अनुरोध किया गया था किंतु डलमऊ प्रशासन द्वारा टेंपो स्टैंड हटाए जाने के संदर्भ में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई इस बाबत तहसीलदार डलमऊ प्रतीत त्रिपाठी से पूछे जाने पर बताया कि मामले की जांच हेतु कोतवाली प्रभारी डलमऊ को सौंपी गई है जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleयातायात जागरूकता का चलाया गया अभियान
Next articleजब यहां मिली लावारिस बच्ची, पुलिस ने लिया अपने कब्जे में