जहरीला फल खाने से 4 बच्चो की हालत बिगड़ी

120

खीरों(रायबरेली)।थाना क्षेत्र के खजुहा गांव में खेलने गए बच्चों ने जेट्रोफा का फल खा लिया जिससे चार बच्चों की हालत गंभीर हो गई। जानकारी पर परिजनों द्वारा उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया गया जबकि एक की हालत गम्भीर होने की वजह से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।थाना क्षेत्र के खजुहा गांव निवासी ब्रजेश (8),शशि (12),ऋषि(8),सुनैना(5),मंगलवार की शाम करीब चार बजे घर से खेलने निकले थे।घर के पास ही लगे जेट्रोफा के फल इन्होंने खा लिए,घर लौटने पर सभी के उल्टी-दस्त शुरू हो गए। हालत बिगड़ने पर बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिस पर सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खीरों लाया गया।जहां डॉक्टरों ने इन्हें भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है।वही शशि की हालत गम्भीर होने की वजह से जिला अस्पताल रिफर दिया।
बच्चों का इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि सभी बच्चों ने जेट्रोफा का फल खा लिया था,जिससे उल्टी और दस्त शुरू हो गए थे।

अनुज मौर्य /धर्मेंद्र भारती रिपोर्ट

Previous articleहेल्लो! डिप्टी सीएम आ रहे हैं सब लोग एलर्ट रहिए और फिर हुआ ये
Next articleनियमो का उल्लंघन करने वाले बक्शे नही जाएंगे,11 को हुई नोटिस:नेहा शर्मा