एग्जिट पोल के बाद रुझानो में चिपके राजनैतिक अखाड़े के धुरंधर

41

आखिर वह दिन आ ही गया जिसका वोटर और प्रत्याशी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज सुबह से ही पहली रुझान आते ही वोटर टेलीविजन और सोशल साइटों के नेटवर्क व्हाट्सएप फेसबुक से जुड़ गए,और ताजा अपडेट पाने को व्याकुल हो गए। खासा गर्म माहौल है लोग एक दूसरे से रुझान जानने का प्रयास कर रहे हैं। रायबरेली में भी खासा उतार-चढ़ाव का माहौल देखा गया।

छोटी-बडी बाजारों में भी सन्नाटा छाया है। दुकानदार टीवी खोल के न्यूज चैनलों को देख रहे है ।और चिपके हुए हैं टीवी से वहीं प्रत्याशियों की सांसे थमी हुई हैं दिन रात पसीना निकालकर अनेकों जनसभाएं करने के बाद आखिर परिणाम क्या आता है !! यह तो पूरी गिनती होने के बाद ही पता चलेगा फिलहाल वोटर और प्रत्याशियों में भी गजब का उत्साह है। जैसे-जैसे गिनती राउंड निकल रहे हैं सांसे उखड़ती जा रही हैं।पसीना बहाये कार्यकर्ताओं के ।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव

Previous articleईको फ्रेंडली शौचालयो का निर्माण कराएगी अमेरिका की संस्था
Next articleप्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई, कहा- जनता का फैसला स्वीकार