ईको फ्रेंडली शौचालयो का निर्माण कराएगी अमेरिका की संस्था

79

नसीराबाद (रायबरेली)। नगर पंचायत नसीराबाद में अब नए आधुनिक तरीके से बनेगे शौचालय। जिससे मलबा स्वतः नष्ट होता रहेगा ।अमेरिका की संस्था सरल ग्राम की चेयरमैन मराटा ने बुधवार को नगर पंचायत नसीराबाद पहुचकर चिन्हित लाभार्थियों की सूची ली और कागजी कार्यवाई पूरी की ।इको फ्रेंडली शौचालय के निर्माण के लिए नगर के बीस लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है।पहली सिफ्ट में बीस लोगो का शौचालय बनवाये जायेंगे सफल होने पर अन्य लाभार्थियों के शौचालय निर्माण इसी संस्था के तहत किया जायेगा।इस आधुनिक शौचालय में गड्ढ़े के ऊपर पेड़ पौधे लगाये जायेगे जिससे मलबा स्वतः नष्ट होता रहेगा और वातावरण भी शुद्ध रहे। अमेरिकी संस्था की चेयरमैन मराटा ने इससे पहले 18 अप्रैल को नगर पंचायत नसीराबाद पहुचकर नगर का भ्रमण कर सर्वे किया था और इसके फायदे के बारे में बताया था।वही नगर पंचायत नसीराबाद ई ओ संदीप कुमार ने बताया कि यह अमेरिका की संस्था सरल ग्राम के तहत शौचालय का निर्माण होगा ।संस्था की चेयरमैन मराटा ने नगर पंचायत कार्यालय पहुचकर कर इको फ्रेंडली शौचालय के बारे में बिस्तार से बताया ।पहले सिफ्ट में बीस लाभार्थियों के शौचालय का निर्माण कराया जायेगा सफल होने पर अन्य लाभार्थियों के शौचालय बनवाये जायेंगे।यह देखा जायेगा कि शौचालय के गड्ढो के ऊपर लगे पौधों के फल दूषित तो नही है व जल तो दूषित नही हो रहा है।वातावरण को नुकसान न पहुचने पर अन्य लाभार्थियों के भी शौचालयो की निर्माण कराये जायेगे।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleटोल प्लाजा कांड में दो और गिरफ्तार
Next articleएग्जिट पोल के बाद रुझानो में चिपके राजनैतिक अखाड़े के धुरंधर