जेई साहब से बात करनी है तो उन्हें दिलाया जाए फोन, किसानों के नही उठाते है फोन, ऑडियो हुआ वायरल

303

भाकियू ने समाधान दिवस पर उठाया किसानों की समस्याएं, दिया ज्ञापन।

रायबरेली। भारतीय किसान यूनियन ने किसानों से जुड़ी समस्याओं को ज्ञापन के द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया। जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल की अगुवाई में ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया गया कि भेला फीडर नहर के जेई आदर्श कुमार किसानों के फोन नही उठाते और न ही कभी साइट पर आते है।जिसकी शिकायत एक्सईन से भी की गई,किन्तु समाधान नही हुआ है। भेला नहर की सफाई काफी सालों से नही हुई,जिससे किसानों को पानी नही मिल पा रहा है,नहर किनारे बनी सर्विस लेन की हालत बदहाल है और उसी पर बिजली के पोल लगा दिए गए,जिससे कभी भी नहर कटान होने पर बहुत बड़ा खतरा हो सकता है। जिलाध्यक्ष ने इन सभी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने की अपील की है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleउन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेसियों ने रखा उपवास
Next articleमहायोगी गुरु गोरखनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज ने भी मिशन ₹1 का किया सहयोग