भैंस चोरो के आतंक से परेशान हल्का नंबर 4 के लोग – जनप्रतिनिधि भी हो रहे चोरी की घटनाओं शिकार

50

महराजगंज रायबरेली

महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के हल्का नंबर 4 के सिपाही व दरोगा की खाऊ कमाऊ नीति के चलते अपराधी मन बढ़ हो गए हैं तो वही चोरों के हौसले भी बुलंद है। बीते दो माह में एक दर्जन से अधिक चोरियों सहित कई अपराधिक घटनाएं घट जाने के बाद भी पुलिस की कार्यशैली में सुधार नही हुआ है। जिसके चलते अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
बताते चलें कि हल्का नंबर 4 के अशरफाबाद, खैरहना, बैखरा, इमामगंज, बघैल से बीते 2 महीने में एक दर्जन से अधिक भैंस व बकरी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद कोतवाली पुलिस कुम्हकर्णीय नींद में हैं। लोगो में आम चर्चा यह भी है कि हल्के में तैनात दरोगा व सिपाही दिन रात वसूली में मस्त हैं जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं। बीते दिनों 12 अक्टूबर को बघैल के श्याम लाल पुत्र सुन्दर के घर से भैंस चोरी, 15 अक्टूबर को इमामगंज के शाबिर पुत्र शाकिर के घर से भैंस चोरी, 14 नवम्बर बैखरा के शीतला दीन पुत्र सुखई के घर से दो बकरी, 20 नवंबर धीरज सिंह पुत्र राम औतार की भैंस, 21 नवंबर इमामगंज से भैंस चोरी, 24 नवंबर पुरे ताले बंद के राम सेवक पुत्र रामबली की भैंस चोरी, 10 दिसंबर अशर्फाबाद से भैंस चोरी चन्दापुर से ग्रामीणों ने बरामद किया, इसके अलावां 14 दिसम्बर को खैरहना ग्राम प्रधान के घर से भैंस चोरी की घटना से जनप्रतिनिधि भी सकते में हैं। लगातार चोरी पर चोरी कर चोर कोतवाली पुलिस को चुनौती दे रहे हैं बावजूद इसके कोतवाली पुलिस किसी भी घटना को दर्ज करना तो दूर चोरों पर नकेल तक नही कस पा रही है। लगातार भैंस चोरी की घटनाओं से परेशान लोग व जनप्रतिनिधियों ने कोतवाल से मिलकर घटनाओं को गम्भीरता से लेने की बात कही है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleअसलहे के बल पर सर्राफा व्यवसाई से बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान से करी लूट
Next articleविभागीय अधिकारियों की लापरवाही, तीसरी बार कटी नहर की पटरी