न्यूरो चिकित्सक ने किया 250 रोगियों परीक्षण

167
Raebareli News : न्यूरो चिकित्सक ने किया 250 रोगियों परीक्षण

रायबरेली। सद्भाव संगम सेवा समिति के तत्वाधान में चलाये जा रहे ‘एक कदम समाजसेवा की ओर’ मिशन की अगली कड़ी में डिग्री कालेज चैराहे के पास स्थित एक नर्सिंग होम में न्यूरो फिजीशियन डा. अनुपम जायसवाल द्वारा न्यूरो सम्बन्धी लगभग 250 रोगियों का निरूशुल्क परीक्षण किया गया। साथ ही उन्हें निरूशुल्क परामर्श दिया गया। इस शिविर में आये रोगियों ने अवसर का लाभ उठाया। शिविर में न्यूरो की बीमारी से बचने के उपाय भी सुझाये। शिविर का उद्घाटन डा. मनीष सिंह ने किया। इस मौके पर समिति के प्रबंधक धीरज श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मोहित मिश्रा, राजन रस्तोगी, ओपी यादव, इरफान, सुधीर मिश्रा, संजय अग्रवाल, डा. आदिल, सुशील मौर्या, धर्मेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे। शिविर को सफल बनाने में सिमहैंस अस्पताल के पैरामेडीकल स्टाफ ने बढ़-चढकर सहयोग किया।  संस्था की ओर से न्यूरो फिजिशयन डा. अनुपम जायसवाल को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Previous articleछत ढही, दबकर तीन बच्चे गंभीर घायल
Next articleरामभक्तों ने भरी हुंकार, अयोध्या कूच पांच हजार रामभक्त तैयार