लुटेरे चढे पुलिस के हत्थे,एक अभियुक्त फरार

221

रायबरेली। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराधियों की गिरफ्तारी व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा बीती दिनांक 11.03.19 को पूरे यदुनाथ के पास सर्राफा व्यवसाई विनोद कुमार वर्मा को मार पीट कर सोने चांदी के जेवरात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट लिए गये थे जिसके संबंध में वादी राकेश कुमार वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा के द्वारा थाना लालगंज में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसके अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक लालगंज के साथ क्राइम ब्रांच टीम /थानाध्यक्ष सरेनी को लगाया गया था। आज क्राइम ब्रांच टीम /थानाध्यक्ष सरेनी द्वारा चेकिंग के दौरान गेगासो पुलिया थाना सरेनी के पास मोटरसाइकिल को रोका गया तो उस पर मौजूद अभियुक्तों के पास से अवैध शस्त्र, कारतूस व मुकदमा उपरोक्त से संबंधित लूटे गये मोबाइल सहित सोने चांदी के जेवरात बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उक्त संबंध में अभियुक्तगणों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा सरेनी थाना में पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शिवम सिंह पुत्र सुरेंद्र बहादुर सिंह निवासी दीपेमऊ थाना लालगंज, शिवम सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बरी मजरे मेरुई थाना लालगंज, अंशु सिंह पुत्र स्व. अंगद सिंह निवासी लम्हेटा थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर से संबंध रखते हैं।वहीं शुभम सिंह पुत्र सुरेंद्र बहादुर सिंह निवासी दीपेमऊ थाना लालगंज नामक एक अभियुक्त फरार है। पकड़े गए तीन अभियुक्तों के पास से 01 अदद मोबाइल लूटा हुआ, 16000 रुपये नगद, 1 अदद कान की बाली पीली धातु, 1 अदद सुई तागा पीली धातु, 39 अदद बिछिया सफेद धातु, 10 अदद पायल सफेद धातु, 09 अदद तोडिया सफेद धातु, 03 अदद ताबीज सफेद धातु, 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अदद देशी तमंचा 12 बोर, 04 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व 02 मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त बरामद की गई।गिरफ्तार अभियुक्तों में से गैंग का मुख्य सदस्य शिवम सिंह ने बताया कि मैं शिवम सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह व अंशु सिंह व शुभम सिंह ने मिलकर लूट की योजना बनाई थी। शिवम सिंह ने बताया कि बीती दिनांक 11 को पूरे यदुनाथ के पास से एक सर्राफा व्यवसाई को मार पीटकर मोबाइल फोन व सोने चांदी के जेवरात लूट लिया था। लूट का सामान बेचकर जो पैसा मिलता है उसे आपस में बराबर-बराबर बांट लेते हैं। घटना हम मोटरसाइकिल से करते हैं। शुभम सिंह लूट की सूचना देते थे। लूट के सोने चांदी के जेवरात आज हम फतेहपुर बेचने जा रहे थे की तभी हम लोग पुलिस द्वारा पकड लिए गये। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक जय प्रकाश यादव, प्रभारी स्वाट टीम रायबरेली मय टीम, थानाध्यक्ष राकेश सिंह थाना सरेनी मय टीम, उपनिरीक्षक अमरेश कुमार त्रिपाठी, प्रभारी सर्विलांस सेल रायबरेली मय टीम मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleमोदी ने देश के नौजवानों को धोखा दिया- प्रमोद तिवारी
Next articleमोबाइल न देना युवक को पड़ा भारी ,बदमाशों ने युवक को मार दी गोली