व्यापार मंडल लालगंज ने बदहाल सड़कों को लेकर सौंपा ज्ञापन

53

लालगंज (रायबरेली)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लालगंज के व्यापारी एवं पदाधिकारियों ने तहसील दिवस मे मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि लालगंज नगर सहित क्षेत्र के चारों ओर की सड़क वर्तमान में पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं सड़कों में प्राणघातक गड्ढे हो गए हैं खासतौर से करुणा बाजार चौराहा नगर पंचायत तिराहा गांधी चौराहा बाईपास डलमऊ तिराहा सेमरपहा कानपुर रोड सातनपुर के पास आदि कई जगह की रोडे पूरी तरह से ध्वस्त होकर 3 से 4 फुट गड्ढे का रूप ले चुकी हैं नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि बीच में उप जिलाधिकारी महोदय को भी अवगत कराया था जिस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई जिससे व्यापारियों की दुकानों में धूल उड़कर जाती है सड़कों के खराब होने से और धूल से व्यापारी दमा खांसी व सांस के रोगी बन रहे हैं और पूर्व में गड्ढों के कारण कई व्यापारियों की जानें जा चुकी हैं कई व्यापारी विकलांग हो चुके हैं पदाधिकारियों ने ज्ञापन देते हुए बताया कि आगामी 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का गंगा स्नान पर्व है जिसमें डलमऊ गेगाशो रालपुर जाने वाले श्रद्धालु लालगंज से होकर जाते हैं ऐसी दशा में हम व्यापार मंडल के पदाधिकारी आपसे सहर्ष अनुरोध करते हैं कि जनहित में जल्द से जल्द खराब सड़कों गड्ढों को भरवा कर डामरीकरण करवाने की कृपा करें अगर सड़के ठीक नहीं कराई गई तो कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी अन्याय की स्थिति में हम व्यापारी जन महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे व्यापार मंडल के मुख्य पदाधिकारी व लोगों के द्वारा जिसमे विवेक शर्मा मृत्युंजय बाजपेई रोहित सोनी अप्पूू शर्मा संतोष सिंह , शीलू त्रिवेदी हंसराज विश्वकर्मा,मोहम्मद अफज़ल, मोहम्मद परवेज अमित गुप्ता रवि मुरारका पप्पू बाजपेई दीपक सिंह आदि मौजूद थे।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleतेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, वही टक्कर के बाद खाई में पलटी कार, बाइक सवार सहित 06 घायल
Next articleखेत में चर रहे आवारा जानवर को भगाने गए बुजुर्ग की अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई दर्दनाक मौत