शिक्षा को और बेहतर करने के लिए कालेज ने शुरू की ये नई पहल

25

महराजगंज (रायबरेली)। विद्यालय के छात्र छात्राओं की शिक्षा को और बेहतर करने के लिए क्षेत्र के महावीर स्टडी इस्टेट इण्टर कालेज में 40 मिनट की अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन एक अच्छी पहल की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बताया कि सुबह 9ः15 से 9ः55 तक एक जीरों पीरियड जो कि बच्चो के सभी शंकाओ, डाउट्स को दूर करने के लिए प्रतिदिन अलग – अलग विषय पढ़ाये जाने की व्यवस्था की गयी है। विद्यालय के प्रबन्धक अवधेश बहादुर सिंह के निर्देशन व प्रधानाचार्य के मार्ग दर्शन पर विद्यालय के सभी अध्यापकों ने इच्छा से 40 मिनट अतिरिक्त समय देते कक्षा नर्सरी से लेकर 12 तक के सभी बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए हर प्रयास शुरू कर दिये हैं। विद्यालय की इस पहल के लिए क्षेत्र के अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रबन्ध की सराहना करते हुए प्रशंसा की है। व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी विद्यालय के प्रबन्ध तंत्र का आभार व्यक्त किया है।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजब लोगो की शौकीन पीने वाली ये चीज मिली खेतो, पुलिस ने लिया अपने कब्जे में
Next articleजब घर से निकली 2 लड़किया संदिग्ध परिस्थितियों में हुई गायब