संघ कार्यालय में हुए हमले के आक्रोश से सुलग रहा कस्बा

289

आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग

लालगंज (रायबरेली)। संघ कार्यालय में अराजकतत्वों ने घुसकर तोडफ़ोड़ करते हुए वहां मौजूद छात्रों की पिटाई कर दी, जिससे नगर का माहौल खराब होते-होते बच गया। देर रात तक जिले भर के आरएसएस व भाजपा नेताओं का जमावड़ा कोतवाली में लगा रहा। एएसपी की सूझबूझ के चलते दो नामजद आरोपियों को रात में ही गिरफ्तार कर लोगों का गुस्सा शांत कराया गया और निरकुंश चौकी प्रभारी को निलंबित करने के भी आदेश दिये गये हैं।
जानकारी के अनुसार कस्बे के घोसियाना स्थित संघ कार्यालय में देर सायं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की बकरियां घुस गई थी। जिन्हें वहां रह रहे छात्र मंजीत व बलजीत ने बाहर कर दिया। इसी बीच वहां मौजूद अल्पसंख्यक वर्ग के कुछ शरारती तत्वों ने दोनों छोत्रों को अपशब्द कहते हुए मारपीट शुरू कर दी। छात्रों का आरोप है कि आरोपियों ने उनकी जेब में रखे आठ सौ रुपए भी छीन लिये और साथ ही कार्यालय में जमकर तोडफ़ोड़ भी की। मामले की सूचना मिलते ही जिले भर के संघ पदाधिकारियों व भाजपा नेताओं का जमावड़ा लग गया। कार्यकर्ताओं ने मामले के दोषी चौकी प्रभारी रावेंद्र्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामला बिगड़ते देख एएसपी शशिशेखर सिंह व तहसीलदार सौरभ शुक्ला समेत सरेनी व खीरों, गुरूबक्शगंज आदि स्थानों की पुलिस को बुलाया गया। उच्चाधिकारियों के दबाव के बाद पुलिस ने नामजद लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद भी संघ के लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे रात लगभग 11 बजे कार्यालय में एकत्र हुए जिसमें जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। ऐसा न होने पर कानून व्यवस्था के बिगडऩे की जिम्मेदरी प्रशासन की होगी। संघ कार्यकर्ताओं के बढते आक्रोश को देखते हुए जिलाधिकारी ने कस्बे में पुलिस व पीएसी की भारी संख्या में तैनाती की है। कोतवाल मुकेश चौहान ने बताया कि मंजीत की तहरीर पर आरोपी घोसियाना के इस्लाम पुत्र साबित अली, इजहार पुत्र इस्लाम, अमन पुत्र मुन्ना कबाडी, इरफान पुत्र इस्लाम सहित 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Previous articleबीमा सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा का पुनीत कार्य है : राजेश
Next articleस्कूल में ड्रेस वितरण समारोह का आयोजन