साहब मेरी जमीन पर कर रहे है दबंग कब्ज़ा

33

महिला ने तहसील दिवस में लगाई न्याय की गुहार
ऊंचाहार (रायबरेली) । तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पट्टी रहस कैथवल की रहने वाली एक विधवा महिला ने ऊंचाहार तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपने परिवार के ही लोगों पर उसकी भूमि धरी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर जोतने का आरोप लगाया साथ ही तहसीलदार से न्याय की गुहार लगाई मामला ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के रानी का पुरवा मजरे पट्टी रहस कैथवल का है जहां की रहने वाली विधवा महिला श्यामा देवी पत्नी स्वर्गीय देशराज ने संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में एक शिकायती पत्र तहसीलदार अभिनव पाठक को दिया जिसमें महिला ने बताया कि उसकी भूमि संख्या 242/0.297 हे० गांव में ही स्थित है उक्त जमीन पर परिवार के ही होरी लाल पुत्र रामसहाय जबरदस्ती अवैध रूप से कब्जा कर खेती कर रहे हैं और महिला को खेती करने नहीं दे रहे हैं जब महिला अपने हिस्से की बात करती है तब उसे वहां से भगा दिया जाता है आगे महिला ने बताया कि मैं बहुत ही गरीब हूं कमाने वाला कोई नहीं है किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपना और बच्चों का पेट पाल रही हूं साथ ही महिला ने बताया कि इसके पूर्व में भी तहसील दिवस में थाना दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था किंतु ना तो कोई करवाई हुई और ना ही कोई अधिकारी मौके पर जांच करने के लिए गया इस पर तहसीलदार ने महिला को न्याय का भरोसा दिया

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब अचानक बी एस ए पहुँच गए स्कूल का निरीक्षण करने
Next articleकॉलिंग कावेरी यात्रा का रोटरी क्लब द्वारा किया गया भव्य स्वागत