अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक संपन्न

177

रायबरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक अम्बेडकर नगर महासभा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसका संचालन जिला महामंत्री पवन श्रीवास्तव ने किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बृजेश श्रीवास्तव ने इस वर्ष भगवान चित्रगुप्त जी का भव्य पूजन कार्यक्रम कराने हेतु चर्चा की जिसमे सभी पाधिकारियों ने एक सुर में साथ देने की बात कही। बैठक में उपस्थित सभी महासभा पाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिलाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव के आवाहन पर युवा जिलाध्यक्ष शिवेंद्र श्रीवास्तव का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। साथ में सभी ने युवा अध्यक्ष शिवेंद्र श्रीवास्तव के कायस्थ समाज के प्रति सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। जिलाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने बैठक में उपस्थित सभी पाधिकारियों से संतुति लेकर संगठन का विस्तार करते हुए महिला जिला अध्यक्ष पद पर प्रिया श्रीवास्तव को और महासभा नगर अध्यक्ष पद पर रहे प्रवीण श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया साथ में जिलाध्यक्ष ने सभी पाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर वार्ड में कायस्थ समाज से दस व्यक्तियों को महासभा में जोड़ने का काम करना है। अगली बैठक तक सभी पाधिकारी महासभा सदस्यता शुल्क कार्यालय पर जमा कराए, बैठक में मुख्य रूप से दिनेश श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव, पत्रकार चंद्रलोचन श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, आलोक, अजय, प्रमोद, विनीत, विपिन, किशन, देवेंद्र श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

Previous articleयुवाओं ने फूंका पाकिस्तान के पीएम का पुतला
Next articleनाराज डाक्टरों ने दिया ज्ञापन