अचेत अवस्था में मिला युवक

262

महाराजगंज (रायबरेली)। कस्बे के चंदापुर रोड पर एक 20 वर्षीय युवक अचेतावस्था में सडक की पटरी पर मिला लोगों ने इसकी सूचना डायल हंड्रेड पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपने वाहन से उसे लादकर सीएचसी पहुंचाया युवक के पास एक फर्राटा पंखा ,2 लीटर की प्लास्टिक बोतल मे पेट्रोल तथा हवा भरने वाला पंप भी मिला है। फिलहाल सीएचसी महाराजगंज में उसका इलाज चल रहा है। दोपहर बाद कुछ होश में आने पर युवक ने अपना नाम प्रदीप पुत्र पप्पू निवासी लोहरामऊ बताया। फिलहाल पुलिस इंतजार कर रही है युवक पूरी तरह स्वस्थ हो जाए तो उससे पूछतांछ की जा सके कि वह यहां कैसे पहुंचा।

Previous articleघरों में पहुंचा पानी, जिम्मेदार खामोश
Next articleट्रक ने दो कुचला, अधेड़ की मौत