बाल संरक्षण गृह केन्द्र में हुई मारपीट के मामले में लखनऊ से ये अधिकारी आएंगे जांच करने

74

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य 15 नवम्बर को जनपद में

रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डा0 शुचिता चतुर्वेदी 15 नवम्बर को धौरहरा स्थित बाल संरक्षण गृह केन्द्र में जाकर एक प्रकरण की जांच करेंगी तथा अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगी। सदस्य डा0 शुचिता चतुर्वेदी 15 नवम्बर को 09ः30 पर जनपद के सक्रिट हाउस अतिथि गृह, 10ः00 बजे गांधी सेवा निकेतन बाल संरक्षण गृह केन्द्र का निरीक्षण, 11ः00 बजे शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण करेंगी। इसके अलावा इसी दिन 03ः00 बजे बचत भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करेगी ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleगोल्डन कार्ड के वितरण पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो/कर्मचारी का जिलाधिकारी ने रोका वेतन डीएम ने अधीक्षक को दी नोटिस व चेतावनी
Next articleबाल दिवस पर स्कूल में लगा बच्चों का मेला