गौशाला निर्माण के लिए एमएलसी ने हरचंपुर ब्लाक में किया भूमि पूजन
रायबरेली। जिले के किसानों की ज्वलंत समस्या छुट्टा पशुओं की समस्या का निदान सांसद सोनिया गांधी को गौशाला बनवाकर करना चाहिए था किंतु जिलेवासियों के स्वाभिमान के साथ इमोशनल ड्रामा करने वाले गांधी परिवार ने यह कार्य नहीं किया। उक्त उद्गार एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने हरचंदपुर क्षेत्र के जोहवाशर्की में गौशाला का भूमि पूजन करते समय व्यक्त किया।
दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि 28 लाख की लागत से जिले के सभी 18 ब्लॉकों में किसानों की सबसे महत्वपूर्ण समस्या छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने के लिए गौशाला का निर्माण जिला पंचायत निधि से किया जा रहा है। गौशाला में समरसेबल पंप, टीन सेट, विद्युत कनेक्शन, चारा काटने की मशीन, चराही, पानी पीने के लिए ट्रैंक बनवाए जाऐंगे। दिनेश प्रताप सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी 15 वर्षों से यहां की सांसद हैं किंतु उन्होंने किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया। जिला पंचायत निधि में इतना धन नहीं है किन्तु फिर भी सडक़ों का कार्य रोक करके किसानों की समस्या का त्वरित निदान करने के लिए जनहित में 18 ब्लॉकों में 18 गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है। प्रत्येक गौशाला में दो संविदा कर्मचारी भी रखे जाएंगे जिनका 8000 मानदेय होगा और मवेशियों को रहने के लिए 1000 क्षमता का यह गौशाला बनाया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि पूरे यूपी का एक ऐसा जिला है जिसके प्रत्येक विकास में 31 जनवरी से पहले गौशाला बनकर तैयार हो जाएगी। मैंने एमएलसी के पद रहकर जिले के हर नागरिक को सम्मान देने का काम किया है। खुद अपमान सह लिया है पर आज तक किसी का अपमान नहीं किया। जिले के 989 गांव में ऐसा कोई गांव नहीं है जिसमें मेरी सेवा के निशान ना पाए जाएं। जिले में 15 सालों से सोनिया गांधी सांसद हैं यदि आप लोगों ने विदेशी को नहीं किसी पड़ोसी को सांसद बनाया होता तो आज यह नौबत नही आती। पांच सालों में सिर्फ वोट के समय या फिर केवल अनुश्रवण की बैठक में हिस्सा लेने के लिए ही सोनिया रायबरेली आती हैं। ढाई सालों से तो उनकी गारंटर प्रियंका गांधी भी लापता हैं। इस मौके पर अधिकांश प्रधान, बीडीसी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।