लालगंज (रायबरेली)उपजिलाधिकारी के पद पर चयनित होने के बाद पहली बार अपने मूल निवास सरेनी स्थित चकगोर जाते समय अभय सिंह का पूरेपांडेय चौराहे पर ढोल नगाडों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया व अभय सिंह का मुंह मीठा कराते हुए बधाई दी!रविवार को रायबरेली से अपने गांव चकगोर जाते समय अभय सिंह ने सिहोलेश्वर बाबा मंदिर में माथा टेकते हुए आशिर्वाद भी लिया!उल्लेखनीय है कि न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल के छात्र रहे अभय सिंह का उपजिलाधिकारी पद पर चयन हुआ है!अभय सिंह ने यूपी में 35वीं रैंक हासिल की है!परिवारजनों के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों में भी अभय सिंह के उपजिलाधिकारी चयनित होने पर खुशी का माहौल है!सरेनी स्थित चकगोर के मूर रुप से रहने वाले अभय सिंह के पिता शेर बहादुर सिंह अधिवक्ता हैं और उनकी मां मंजू सिंह गृहणी हैं और वकालत के सिलसिले में शेर बहादुर सिंह शहर के सिंह विहार काॅलोनी में रहते हैं!इंटरमीडिएट की परीक्षा न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल से प्राप्त करने के उपरांत अभय सिंह ने प्रयागराज के यूनाइटेड कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च से इलेक्ट्रिकल ब्रांच से बीटेक वर्ष 2015 में किया!प्रयागराज में ही बीटेक के बाद अभय ने सिविल की तैयारी शुरू कर दी और इस दौरान अभय ने कड़ी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया और अपने माता पिता के साथ-साथ अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया!ज्ञात हो कि वर्ष 2019 की यूपीपीएससी की परीक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में अभय को 35वीं रैंक हासिल हुई है!रैंक के अनुसार उनका चयन सीधे उपजिलाधिकारी पद पर हुआ है!मीडिया से मुखातिब होते हुए अभय सिंह ने कहा कि वह अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता,चाचा-चाची,दोस्तों और गुरुजनों को देतें हैं!उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करना है,यह रिजल्ट एक पडाव है!इस मौके पर प्रमोद सिंह प्रधान तेजगांव,अशोक सिंह पूर्व प्रधान दरियापुर,प्रभात सिंह त्रिलोकचंदी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सरेनी तृतीय,अवधेश सिंह लिपिक जनता विद्यालय इंटर कालेज पूरेपांडेय,संजू शुक्ला,गगन,सत्यदेव,धीरज सिंह, करन सिंह,गुलाब सिंह,हरी सिंह,भूपेन्द्र सिंह,श्याम सुंदर वर्मा समेत सैकड़ों क्षेत्रीय लोगों ने अभय सिंह का माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराते हुए बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की!
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट