अलग अलग गांवों में लगी आग से गृहस्थी हुई जलकर राख

96

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग गांवो में हुए अग्निकांड से तीन घर पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए जिससे घरों में आग लगने से पीड़ित परिवारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना कनहा गांव में घटी जहां पर दिनेश कुमार के घर खाना बनाते समय चूल्हे से एक चिंगारी ने छप्पर को अपनी आगोश में ले लिया जिसकी चपेट में आने से घर की पूरी गृहस्थी जलकर नष्ट हो गयी जिसमें खाद्यान्न व अन्य गृहस्थी आग से पूरी गृहस्थी जलने की सूचना मिलते ही बलभद्रपुर गांव निवासी विनोद कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को ₹1000 रुपये नगद व अन्य सामग्री देने का आश्वासन दिया वहीं दूसरी घटना चक मलिक भीटी ग्राम सभा के जयपुर में घटी यहां लाल कुंवर के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसकी चपेट में आने से कृष्णावती का मकान भी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया पीड़ित परिजनों के सामने अब परिवार के पालन पोषण का गंभीर संकट खड़ा हो गया है क्योंकि आग की चपेट में आने से घर में रखा राशन और कपड़े जलकर नष्ट हो गए हैं इस घटना के बाबत उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव से पूछे जाने पर बताया कि उक्त गांवों में आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई है हमने लेखपाल को घटनास्थल पर नुकसान की जांच करने के लिए भेजा दिया है आग की घटना की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिन सरकारी योजनाओं में उक्त पीड़ित परिवार पाएं जाएंगे उन्हें उसका लाभ दिलाया जाएगा। ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleएसडीएम ने गरीब परिवारों को बांटे लंच पैकेट
Next articleजिले के ये चार होटल व इस इंस्टीट्यूट को जिला प्रशासन ने किया अधिकृत