महराजगंज रायबरेली
क्षेत्र में जगह जगह खुले नर्सिंग होम और अवैध तरीके से इलाज कर रहे झोलाछाप डाक्टरों की लापरवाही के चलते लगातार लोगो के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है। जिसको लेकर चिकित्सा विभाग जरा भी गम्भीर नही है। विभाग में पंजीकृत नर्सिंग होमों में भी अधिकृत चिकित्सक न बैठकर अप्रशिक्षित लोग इलाज कर रहे हैं जिसके चलते लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। विभाग आखिर ऐसे लोगों को चिन्हित कर कब कार्यवाही करेगा।
नाम किसी और का काम किसी और का, की पद्धति पर क्षेत्र में दर्जनों नर्सिंग होम फल फूल रहे हैं ऐसे नर्सिंग होमों की लापरवाही से लगातार लोगों के जीवन से खिलवाड़ तो किया ही जा रहा वहीं गरीबों की जेब पर डाका भी डाला जा रहा है। लेकिन मामले को लेकर चिकित्सा विभाग जरा भी गम्भीर नही दिख रहा है। चिकित्सकों के नाम से पंजीकृत करा अप्रशिक्षित लोगो द्वारा इलाज के कारण आये दिन सिकी न किसी की मौत की खबरे लगातार आ रही हैं। चन्दापुर बाजार में एक झोलाछाप डाक्टर द्वारा दस दिन पूर्व ही एक महिला को गलत दवा देने से उसकी मौत का मामला ठंडा भी नही हुआ था कि बीते शुक्रवार को डी आर सर्जिकल के लापरवाह कर्मचारियों द्वारा गलत इंजेक्षन लगाने से एक वृद्ध की मौत का मामला गरमा गया। यही नही बीते पांच माह पूर्व ही डी आर सर्जिकल की लापरवाही से एक प्रसूता को भी जान से हाथ धोना पड़ा। जिसके बाद भी आज तक इन अवैध नर्सिंग होम पर कार्यवाही नही हो सकी है। मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक राधाकृष्ण ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे नर्सिंग होम के प्रपत्र व जिले से पंजीकरण की सूची मंगाई है सूची आ जाने के बाद कार्यवाही की जायेगी।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट