अवैध 50 लीटर देशी कच्ची शराब के साथ दो युवक व दो महिलाएं गिरफ्तार

60

मोहनलालगंज (लखनऊ)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार इन दिनों पुलिस महकमा अवैध शराब के धंधे में संलिप्त तस्करो के विरुद्ध अभियान चलाकर व छापेमारी कर अवैध शराब के धंधे में संलिप्त शराब तस्करो को गिरफ्तार कर आये दिन जेल भेज रही है , उसके बावजूद भी अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों पर नहीं लग रहा अंकुश।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिन रविवार को मोहन लाल गंज पुलिस टीम ने दो अलग अलग जगहों में छापेमारी के दौरान अवैध शराब बनने व बेचने के धंधे में संलिप्त चार अभियुक्तों को धर दबोचा, जिनमे दो महिलाएं भी शामिल है । पुलिस टीम ने अवैध शराब के धंधे के विरुद्ध अभियान चलाकर कोतवाली मोहन लाल गंज में लगने वाले इंद्र जीत खेड़ा व केशरीखेड़ा गांव में छापेमारी की। पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान इंद्रजीत खेड़ा से तान्या पत्नी सुनील कंजड़ , व अनिल कंजड़ पुत्र चंद्रिका , और कमला पत्नी स्व०चंद्रिका को प्लास्टिक की पिपियो में दस दस लीटर अवैध देशी शराब व दो किलो यूरिया और शराब बनाने के उपकरणों के साथ धर दबोचा और गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी और इसी क्रम में पुलिस टीम ने केशरी खेड़ा गांव में छापेमारी के दौरान अवधेश रावत पुत्र बराती लाल को प्लास्टिक की पिपिया में बीस लीटर अवैध देशी शराब के साथ धर दबोचा और गिरफ्तार कर कोतवाली मोहन लाल गंज ले आयी। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अवैध शराब बनाने व बचने के धंधे में संलिप्त अभियुक्तों को उनके द्वारा किये जा रहे अपराध से रूबरू कराते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleजब थानाध्यक्ष के हटने के बाद थाने के स्टाफ ने मिठाई बांटकर खुशी का किया इजहार
Next articleनर्स की बड़ी लापरवाही, नर्स के हाथ से गिरा नवजात शिशु इलाज के दौरान मौत