रायबरेली। आइसा, इनौस, ऐपवा और बहुजन शाक्ति संषर्घ वाहिनी व अन्य समाजिक संघटनों द्वारा आगरा में गुण्डों द्वारा छात्रा को सरेआम पेट्रोल डालकर जलाने की घटना पर आक्रोश मार्च निकाला गया। इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये भाकपा (माले) के नेता विजय विद्रोही ने कहा की यह घटना जहां मुख्यमंत्री के कानून व्यवस्था के दावों की पोल खेलती है वहीं यह बताती है कि योगी राज में कमजोर वर्गों महिलाओं, दलितों और अल्पसंख्यकों पर चौतरफा हमले बढ़े हैं। आगरा की दलित बेटी की पेट्रोल डालकर जलाने से हुई मौत के समय डीजीपी जिले मे मौजूद रहे इससे पता चलता है की योगी राज में अपराधी कितने बेखौफ हैं। बहुजन शक्ति सघर्ष वाहिनी के अध्यक्ष रोहित चौधरी ने कहा कि सीएम अपराध पर अंकुश लगाने का फर्जी दावा कर रहे हैं। इनौस के जिला संयोजक उदयभान चौधरी ने कहाकि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर, हत्या व बलत्कार जैसी बर्बर घटनाएं और बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में प्रदेश की योगी सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। इस मार्च में अफरोज आलम, टीपू सुल्तान, अहमद सिद्दीकी, एहसन खान, मोहसिन खान, मुस्ताक हैदर, लल्ली विश्वकर्मा, कंचन मौर्या, राहुल वर्मा, विनय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।