महराजगंज रायबरेली।
कोरोना वायरस क़े प्रकोप से अपने अपने गांववासियों क़ो सुरक्षित रखने क़े लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधानों एवं प्रबुद्धजनों ने भी कमर कस ली है। इन लोगो का मानना है की प्रधानमंत्री द्वारा 24 मार्च क़ो 21 दिनो क़े लाकडाउन से ही कोरोना वायरस की कड़ी तोड़ी जा सकती है। इस दौरान हलोर गांव की महिला प्रधान निर्मला देवी ने गांववासियों क़े साथ सडको, गलियों आदि में नाकाबंदी करा दी तो वही अटरा गांव क़े प्रधान अनूप बाजपेई ने भी गांव में बाहर से आने वालो पर प्रतिबंध लगा दिया है इसी तरह ओया गांव क़े प्रधान एवं महराजगंज प्रेस क्लब क़े विधिक सलाहकार अशोक यादव ने बांस बल्ली पर बैनर टांग लोगो क़े घर में रहने व अपरिचित लोगो क़े आवा जाही क़ो बंद करा दिया है।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट