आग लगाकर वृद्धा ने की आत्महत्या

303

बछरावां (रायबरेली)। संदिग्ध परिस्थितियों में थाना  क्षेत्र के  सेहगो  पश्चिम गांव में सोमवार की सुबह एक वृद्ध महिला ने अपने घर में आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताते हैं कि पति की मौत के बाद उक्त महिला उनकी याद में परेशानी रहती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। सेहेगो पश्चिम गांव की रहने वाली कमला देवी (65) वर्ष पत्नी स्वर्गीय शिव शंकर चौधरी अपने दो बेटों नीरज तथा धीरज के साथ रहती थी। कमला देवी के  पति की लगभग 15 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। पति की मौत के बाद कमला देवी अपने बेटे नीरज व एक बेटी का विवाह कर दिया था। परंतु छोटे बेटे धीरज का अभी विवाह नहीं हुआ था। दोनों बेटे अपनी मां का काफी ख्याल रखते थे और उनकी पूरी सेवा भी करते थे। परंतु पति की मौत के बाद वह अक्सर उदास रहती थी। सोमवार की सुबह करीब चार बजे घर के पीछे बनी कच्ची कोठारी से लोगों ने धुआं उठता देखा जब कोठरी खोली गई तो उसमें कमला देवी मृत पाई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमला देवी के शव को कब्जे में लिया। प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Previous articleन्यू स्टैण्डर्ड ने मनाई चन्द्रशेखर आजाद की जयन्ती
Next articleजमीन में पड़े तार में दौड़ रहे करंट से मासूम की मौत