पिछड़े, कमजोर व निराश्रितों को मिले योजनाओं का लाभ: पांडेय

207
Raebareli News :राशन कार्ड आदि के लिए आयोजित विशाल शिविर

रायबरेली। ऊंचाहार विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. मनोज कुमार पाण्डेय ने आज जगतपुर में विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आवास, राशन कार्ड आदि के लिए आयोजित विशाल शिविर का उद्घाटन करते हुये कहा कि सरकार की यह योजनायें खासकर समाज के अत्यन्त पिछड़े, कमजोर व निराश्रित उन लोगों के लिये है जिनके पास आय के साधन नहीं है। इसलिए अधिकारियों व कर्मचारियों की और अधिक जिम्मेदारी हो जाती है कि ऐसे लोगों को प्रथमिकता स्तर पर शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। श्री पाण्डेय ने अधिकारियों को यह भी अगाह किया कि चयन में उन्हें मात्र पात्र और अपात्र का मानक ही देखना चाहिये स्थानीय गुटबन्दी से दूर रहकर लोगों तक योजनाओं को पहुंचाने का काम करें। श्री पाण्डेय ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके द्वारा 2012 से 2017 तक 38 ग्राम पंचायतों को लोहिया व 18 गांवों को जनेश्वर मिश्र ग्राम चयनित कराकर बड़ी संख्या में गरीब लोगों को आवास दिलाने का काम किया। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि वह पूरी तन्मयता व ईमानदारी से प्रयास करेगें कि जिन लोगों के आज विभिन्न योजनाओं के फार्म शामिल कराये गये है। शीघ्र ही जांच कराकर उनके नाम योजनाओं में शामिल कराये जायेगें। इस मौके पर अजय सिंह, सोनू सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, प्रधान बिन्नूू सिंह, प्रधान अर्जुन सिंह, प्रधान शिव नारायण सिंह, रमेश मिश्रा, प्रधान राजा तिवारी, प्रधान जुगुन यादव, प्रधान धनराज यादव, दर्शन पासी, राधे पासी, शिवकरन पासी आदि प्रमुख रहे। कैम्प में 206 विधवा पेंशन, 68 वृद्धावस्था पेंशन एवं 106 आवास के मामले आए।

Previous articleमतदाता सूची में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करेगी सपा : यादव
Next articleआयुर्वेदिक चिकित्सालय में किया गया पौधरोपण