आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापो ने जिले में अवैध शराब बनाने वालों की कमर तोड़ी

55

रायबरेली-उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी रायबरेली, राजेश्वर मौर्य के कुशल पर्यवेक्षण में गठित टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 अजय कुमार ,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 ऊंचाहार राजेश कुमार गौतम एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 सलोन देविका शुक्ला की संयुक्त टीम द्वारा मय जनपदीय आबकारी टीम थाना भदोखर के अंतर्गत रैली कल्यानपुर, हरवंशखेडा़,व शाहपुर के बाजार ,नाले के किनारे,खेतों में, सरपत के जंगलों में दबिश दी गई ।

दबिश के दौरान लगभग 90 लीटर अवैध,कच्ची शराब बरामद की गई तथा 900 किलोग्राम महुआ,लहन मौके पर नष्ट किया गया। 4 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमाइनर कटने के चार दिन बाद भी नही सही कराई गई पटरी,जिम्मेदार अधिकारी सो रहे कुम्भकरणी नींद
Next articleसपा के पूर्व मंत्री/विधायक रुश्दी मियाँ अस्वस्थइलाज के लिए लखनऊ रिफर