महराजगंज (रायबरेली)। भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को जमीनी स्तर पर लागू करने के उद्देश्य से नगर पंचायत के ईओ पवन किशोर मौर्य तहसीलदार विनोद सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मियों ने संपूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र में प्रत्येक दुकानों छापेमारी कर 4000 रुपए जुर्माना भी वसूला गया। इस दौरान राम सिंह मौर्य होटल वाले, रामकिशोर जनरल स्टोर, मासूक फल वाले, शहाबुद्दीन सब्जी वाले, राजूू किराना स्टोर, महेश, सहित कई व्यापारी पॉलीथिन का उपयोग करते हुए पाए गए जिनको अर्थदंड के रूप में दंडित किया, वहीं संपूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र में व्यापार करने वाले विभिन्न व्यापारियों को प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग करने पर सख्त हिदायत भी दी गई साथ ही लोगों को पॉलीथिन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक भी किया गया। नगर पंचायत क्षेत्र के सहयोग में भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। वहीं नगर पंचायत बाबू रामचंद्र जमुना प्रसाद व नगर पंचायत कर्मी भरतलाल आनंद सहित कोतवाली एसआई सुर्खाब खान, दीवान छविनाथ सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा