दोगुना मानदेय की मांग को लेकर चिकित्साकर्मचारियो ने लगातार मार्च के दूसरे रविवार को काला फीता बांध कर आरोग्य मेले में करी डियूटी

36

रायबरेली

राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद के आवाह्न पर मार्च 20 के दूसरे रविवार को आरोग्य मेले में कर्मचारियो ने काला फीता बांध कर कार्य किया परिषद की मांग है कि रविवार को मेले का आयोजन किया जा रहा है जिससे मेले में डियूटी करने वाले सभी कर्मचारी साप्ताहिक अवकाश से वंचित रहते है अपने परिवार व बच्चों को भी समय नही दे पा रहे है घरेलू कार्य भी बाधित हो रहे है रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहने पर कर्मचारी अपने बच्चों को समय दे पाते थे उनके कार्य का सम्पादन भी पाते थे परंतु मेले के आयोजन से बच्चे भी परेशान रहते है।अब देखना हो इस मामले सरकार क्या सोचती हैं भी या नही।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleएसीएमओ ने स्वास्थ्य मेले का किया निरीक्षण
Next articleऔर जब इधर 120 पर कार का कांटा रुका उधर तीन लोगों की थम गई जिंदगी