एसीएमओ ने स्वास्थ्य मेले का किया निरीक्षण

29

डलमऊ रायबरेली

नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के अंतिम रविवार आज एसीएमओ नागेंद्र कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर धई पहुंचकर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। मेले में ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। गौरतलब है कि जिलाधिकारी रायबरेली सुभ्रा सक्सेना के निर्देशन में जनपद के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के अतिरिक्त बेहतर इलाज की व्यवस्था भी की गई है। मेले में डॉक्टर संजय त्रिपाठी डॉ शुभम सिंह राठौर ने 223 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया मेले में मुख्य सेविका शशिबाला ने महिला दिवस के उपलक्ष में उपस्थित महिलाओं को महिला सशक्तिकरण व सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के विषय में जानकारी दी। इस मौके पर राम सुमेर प्रीति सिंह एएनएम हेमंत कुमार एवं बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका एवं आशा बहुएं उपस्थित रही

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअफीम कोठी के सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का हुआ आयोजन
Next articleदोगुना मानदेय की मांग को लेकर चिकित्साकर्मचारियो ने लगातार मार्च के दूसरे रविवार को काला फीता बांध कर आरोग्य मेले में करी डियूटी