अफीम कोठी के सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का हुआ आयोजन

175

प्रतापगढ़

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस आज अफीम कोठी के सभागार में आयोजन किया गया। शारदा संगीत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम के दौरान विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने कहा कि सरकार की यह मंशा है कि जनपद में बेटियों को महत्व मिले, परिवार एवं समाज में उनके प्रति जागरूकता बढ़े, संवेदनशीलता बढ़े और इसी भाव से महिला सशक्तिकरण के लिये हम लोग काम कर रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा हमारे लिये सर्वप्रथम है, बेटियों की शिक्षा के लिये प्रयास है कि जनपद में महिला इण्टर कालेज, डिग्री कालेज और विश्वविद्यालय की स्थापना बहुत जल्द की जायेगी। इस अवसर पर उन्होने सभी महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि जिला प्रशासन सभी महिलाओं के साथ है और उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की है और उन्हें आगे बढ़ाने में पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं अन्य प्रतिभागियों को समस्त महिला सुरक्षा एवं कल्याण सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं तथा महिला सुरक्षा से जुड़े कानून, घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम तथा विभिन्न प्रतिकूल परिस्थितियों में किस प्रकार से कार्यवाही की जाये इसकी भी जानकारी दी गयी। बालिका कैसे अपनी सुरक्षा करें इसके लिये टायक्वोंडो प्रियंका तिवारी के नेतृत्व मंें टीम ने अपना प्रदर्शन किया जिसका उपस्थित अतिथिगणों एवं उपस्थित लोगों ने सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा, मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने राष्ट्रीय स्तर पर लवली मिश्रा व अल्का सरोज को तलवारबाजी में तथा प्रदेश स्तर पर नीतू पाल, अक्षिता श्रीवास्तव को फुटबाल में प्रतिनिधित्व करने पर प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेट किया। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की शपथ भी दिलायी गयी तथा हस्ताक्षर अभियान में अतिथिगणों ने अपने हस्ताक्षर भी किये। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर पारूल सक्सेना, आर0पी0 पाण्डेय विधिक सहायता केन्द्र, महिला कल्या अधिकारी जया, जिला समन्वयक वन्दना एवं प्रिया, तरूण चेतना से नसीम एवं मुन्नी देवी, प्राची पाण्डेय, अजय क्रान्तिकारी सहित अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर मोहम्मद अनीस ने किया।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleमनकामेश्वर मठ-मंदिर में दिखा बरसाने का रंग, जोश से मनाई गई पुष्प होली
Next articleएसीएमओ ने स्वास्थ्य मेले का किया निरीक्षण