मोदी योगी से बैर नहीं संगम तेरी खैर नहीं सोशल मीडिया पर चल रहा है जमकर विरोध प्रदर्शन

79

प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ 39 लोकसभा चुनाव में नाराज मतदाताओं का विरोध प्रदर्शन जारी

सोशल मीडिया के माध्यम से नाराज मतदाताओं ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को किया आगाह समय रहते करों बिचार

प्रत्याशी बदलने पर करें विचार नहीं तो लोकसभा प्रतापगढ़ भाजपा के हाथ से जाती दिखाई पड़ रही है

लोकसभा प्रतापगढ़ के स्वर्ण सहित अन्य जाति धर्म बिरादरी के मतदाता नाराज

भाजपा से संगम लाल सपा से शिवपाल सिंह पटेल का टिकट हुआ घोषित तो वहीं बसपा से पूर्व विधायक संजय तिवारी आ सकतें हैं चुनाव मैदान में

भाजपा के जो स्वर्ण नेता हैं व सासंद संगम लाल पट्टी रानीगंज विधान सभा चुनाव भाजपा के प्रत्याशियों को नहीं जितवा पाए थे उसमें हुआ था बहुत बड़ा भितरघात तो वहीं नेता संगम लाल गुप्ता को संजीवनी बूटी पिलाने में पूरी तरह होंगे स्वर्ण नेता पूरी तरह फेल

सोशल मीडिया पर भाजपा के सहयोगी दल अपना दल यस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजकुमार पाल के चुनाव लड़ने की हो रही है लगातार पोस्ट तथा मांग
भाजपा कार्यकर्ताओं में भी है गहरी नाराजगी

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को सवर्ण जातियों को टिकट देना नहीं है जब बैकवर्ड जाती को चुनाव लड़ाना है तो राजकुमार पाल को बनाए प्रत्याशी नाराज मतदाता भाजपा के झोली में कर सकता है जमकर मतदान होगी लोकसभा चुनाव में भाजपा की नैया पार

जबकि लोकसभा क्षेत्र में तीन विधायक पटेल बिरादरी के हैं रामपुर खास से मोना तिवारी हैं
ब्राह्मण समाज के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी और संगम लाल के बीच में है गहरी राजनीति की खाई

नाराज मतदाता सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को कर रहा है आगाह नहीं तो भुगतना पड़ेगा अंजाम

वैसे भी प्रतापगढ़ जिले में चुनाव के वक्त होता है बहुत बड़ा भितरघात प्रतापगढ़ जिले के भाजपा के सवर्ण नेता भाजपा का टिकट पाने में हुए हैं पूरी तरह फेल और धराशाई

  • बेरोजगार युवा नाराज मतदाताओं के कोप भाजन का शिकार अब क्या बनेंगे संगम लाल गुप्ता कौन नेता की चमकेंगी किस्मत कौन बनेगा सांसद बड़ा सवाल हैं।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleस्टाम्प लोक अदालत का आयोजन 16 मार्च को
Next articleजिला जेल का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण