एसटीएफ ने पकड़ा 590 पेटी अंग्रेजी शराब

30

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराईबाग लालगंज मार्ग के कनहा गांव के पास 590 पेटी अंग्रेजी शराब के पकड़े जाने पर एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बीती रात हरियाणा प्रांत की प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब को प्रयागराज एसटीएफ ने पकड़ कर बड़ा जखीरा बरामद किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रांत से प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब की तस्करी बिहार के लिए की जा रही थी। तस्कर ट्रक में स्क्रैप में छिपाकर प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब को डलमऊ के रास्ते से बिहार ले जा रहे थे तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर एसटीएफ प्रयागराज यूनिट द्वारा दबिश देकर ट्रक को पकड़ा जिसमें बाहर से छत के पंखे के डिब्बे एवं उसके अंदर एपिसोड नाम की प्रतिबंधित शराब तथा उस बोतल में सेल फॉर हरियाणा लिखा हुआ था। ट्रक को पकड़ कर बीती रात लगभग 12:00 बजे डलमऊ कोतवाली लाया गया जहां पर पेटियों की गिनती शुरू हुई तो तकरीबन 590 पेटियां शराब एवं 230 पेटी स्क्रेप (कबाड़) पाया गया। जिसकी कीमत लगभग ₹8000000 बताई जा रही है, तथा यह भी पता चला कि इन शराब की बोतलों से एपिसोड का लोगों हटाकर हंड्रेड पाइपर का लोगो लगाकर बिहार में बिक्री की जाती है। काफी तादात में शराब का जखीरा बरामद होने पर पूरे थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया। डलमऊ कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि एसटीएफ प्रयागराज यूनिट के दरोगा नरेंद्र सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा तथा डलमऊ पुलिस के सहयोग से शराब का जखीरा बरामद किया गया है। जिसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअतिक्रमण को लेकर उपजिलाधिकारी ने दिया ये सख्त निर्देश
Next articleसील किये गए इस गाँव मे आखिर कौन सी समस्या हो गई चालू