एस जे एस पब्लिक स्कूल महराजगंज शाखा के छात्र छात्राओं ने स्पेश वॉक” का किया भ्रमण

23

महराजगंज रायबरेली
क्षेत्र क़े रायबरेली रोड स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा एस जे एस रायबरेली क़ी मुख्य शाखा में स्थापित अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रयोगशाला “स्पेश वॉक” का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान छात्रों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक अग्रज सिंह, सह प्रबंधिका डॉ अनुश्री सिंह, प्रधानाध्यापिका रश्मि सिंह द्वारा “स्पेश वॉक” साइंस लैब का भ्रमण कराकर बच्चों को एक नई दिशा प्रदान की। साइंस लैब की विनिर्माता निहाल सिंह द्वारा बच्चों को स्वयं नई-नई खोज कर व लिक्विड नाइट्रोजन , बॉयल लॉ आदि नियमों को समझाया गया। प्रधानाचार्य रश्मि मिश्रा ने बताया की एसजेएस हमेशा से अपनी नई सोच और नई खोज के लिए विख्यात है। यह नई नई खोज विद्यार्थियों को विकास की ओर अग्रसर करता है। बच्चों के अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा किए गए अथक प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की है। विद्यालय क़े प्रबंधक अग्रज सिंह ने बताया क़ी वर्तमान परिदृश्य में वैज्ञानिक तरीके से भी शिक्षक कार्य आवश्यक है अतः बच्चों क़ो प्रेरित करने क़े उद्देश्य से साइंस लैब का भ्रमण कराया गया है जिसको देख कर विद्यार्थियों में उत्साह का संचार हो एवं पढ़ाई क़े प्रति रुचि बनी रह सके।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous article……… तो कहीं जिम्मेदारों के संरक्षण में ही तो नही हो रहा अवैध कब्जा
Next articleपंडित दीनदयाल आरोग्य मेला का हुआ आयोजन