ऐसा क्या हुआ कि तहसील में दर्जनों किसानों को न्याय की गुहार लगानी पड़ गई

47

डलमऊ (रायबरेली)। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने प्रदर्शन कर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की किसानों ने प्रार्थना पत्र देकर प्रदर्शन करते हुए अवगत कराया कि क्षेत्र के कुछ दबंग नहर का पानी काटकर उनके खेतों को भर दिया जिससे उनकी धान की फसल नष्ट हो गई ।

मिली जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अम्बहा मजरे डलमऊ गांव के दर्जनों किसानों ने तहसील डलमऊ के संपूर्ण समाधान के अवसर पर लिखित रूप में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया जोहवा नटकी गंगनहर के सामने नहर का पानी कटने से उनके खेतों में जलभराव हो गया था जिससे उनकी धान की फसल नष्ट हो गई थी इस संबंध में इससे पूर्व उपजिलाधिकारी डलमऊ को अवगत कराया गया था जिसे ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर पानी को बंधा मारकर रोक दिया था जिसे मिर्जा का पुरवा निवासी नंदकिशोर पुत्र राम अवतार व सोहनलाल पुत्र नंदकिशोर ने दबंगई दिखाते हुए बंधा को काट दिया जिससे उनकी बची हुई फसल भी नष्ट हो गई इस संबंध में दर्जनों किसानों ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लिखित रूप में प्रार्थना पत्र देकर दबंगों खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleखराब सड़को से तंग आकर ग्रामीणों ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन
Next articleकार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी में जुटा तहसील प्रशासन, उपजिलाधिकारी ने खुद जाँची असलियत