ओवरटेक करने में बाइक से गिरे बच्चे की मौत

277

खीरों (रायबरेली)। खीरों थाना क्षेत्र के खुष्टी पुलिया के निकट ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक सवार एक बच्चे की चपेट में आ गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में परिजन खीरों अस्पताल लाए जहां से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र डलऊ खेड़ा गांव निवासी शिवकुमार का तीन वर्षीय  पुत्र सतीश परिजनों के साथ बाइक से आ रहा था। अभी खुष्टी पुलिया के पास शिवकुमार पहुंचा ही था कि ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर बच्चा बाइक से गिर गया और ट्रक की चपेट में आ गया जिसे इलाज के लिए  अस्पताल ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया है। तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleबहू ने ससुर पर लगाया रेप का आरोप
Next articleCWC में बोले राहुल गांधी: चुनावों के लिए रणनीति तय, समूचा विपक्ष मिलकर बीजेपी, पीएम मोदी को हराएगा