और जब जिलाधिकारी ने रक्तदान देकर आमजनमानस से करी ये अपील

35

रायबरेली। जिले के सबसे तेज तर्रार जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना जनता की न्याय प्रिय अधिकारि के रूप जानी जाती हैं जनता को किसी भी परेशानी हो तो सीधे अपनी बात जिलाधिकारी से ही कहने की अब सोचता है क्योंकि उसे विश्वास है कि जो भी उसकी तकलीफ है उसे जिलाधिकारी से जरूर न्याय मिलेगा ।

समय समय पर जिलाधिकारी जिले के हर क्षेत्र हर विभाग में जाकर खुद हकीकत से रूबरू होती है ।

आज सुबह जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान किया गया जिलाधिकारी ने रक्तदान के दौरान अधिकारियों व आमजनमानस से ये अपील करते हुए कहा कि समाज के हर व्येक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए, ताकि आपके द्वारा किये रक्तदान से किसी का जीवन बच सकता है इसलिए हर व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए जिलाधिकारी के इस नेककार्य को देखकर हर किसी ने तारीफ करी वही जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि जिला अस्पताल में जो भी मरीज पहुँचे उसे हर तरह की सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाए ,क्योंकि हर व्येक्ति प्राइवेट में अपना इलाज नही करा सकता है इसलिए जो भी सुविधाएं अस्पताल में मौजूद हो व जो भी अच्छी से अच्छी दवाइया हो उन्हें मरीजो को निःशुल्क दी जाए।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआखिर कहा धू धू कर जलने लगी कार, कार सवार दो युवक बुरी तरह झुलसे
Next articleजब मरीज को 23 घंटे तक नहीं चढ़ा था प्लास्टर, डीएम के आदेश होते ही, एक घंटे में बधा प्लास्टर