और जब यहाँ की व्यवस्थाओं को देख आईजी व मंडलायुक्त ने कहा वेल डन ऑफिसर

362

सलोन,रायबरेली।मंडला आयुक्त मुकेश मेश्राम ने सोमवार को आईजी एसके भगत के साथ सलोन नगर मॉडर्न पब्लिक विद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।व्यवस्था को देख सलोन पुलिस और प्रसाशन के अधिकारियों के कार्यो पर कमिश्नर ने प्रसन्नता व्यक्त किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेंटर के साफ सफाई, क्वारंटाइन किए गए लोगों के रहन-सहन, खान-पान, उनके सेहत के साथ-साथ सेंटर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की व्यवस्था आदि को देखा।आईजी ने एसडीएम सलोन आशीष सिंह से कहा कि क्वारंटाइन किये गए लोगो के लिए टीवी की व्यवस्था करे,जिससे क्वारंटाइन किये गए लोग रामायण महाभारत देख सके।साथ ही साथ रोज सुबह सभी को योगा कराया जाये। कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कोरोन्टाइन सेंटर में रह रहे लोगों से व्यवस्था के बारे में जानकारी भी ली। वहां रह रहे लोगों ने व्यवस्था अच्छा बताते हुए संतोष व्यक्त किया, जिस पर कमिश्नर एवं आईजी ने भी प्रसन्नता व्यक्त की।उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में अलग-अलग शिफ्ट में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये।क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगो को गमछा दिए जाने का निर्देश दिया।क्वारंटाइन सेंटर में वही लोगो का आना होगा जिनकी ड्यूटी लगाई गई हो।बाकी लोगो का प्रवेश सेंटर में वर्जित रहेगा।इस मौके पर तहसीलदार राम कुमार शुक्ला,क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह,ग्राम विकास अधिकारी ऋचा सिंह,सलोन कोतवाल बृजमोहन,उपनिरीक्षक विवेक त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleएसएस फाउंडेशन द्वारा लगातार जरूरतमंदों को तक पहुंचाई जा रही है राहत सामग्री
Next articleआखिर क्यों कोतवाली प्रभारी ने कहा मेरे लिए जनता औऱ देश पहले है